Botany optional syllabus Question Paper-1

UPSCFLY
0

 Botany optional syllabus (hindi/English) 


Question Paper-1


1. Microbiology and Phytopathology: Viruses, Viroids, Bacteria, Fungi and Mycoplasma


Structure and reproduction; Applications of microbiology in agriculture, industry, medicine and pollution control in air, soil and water. Prion and prion incident.


Major plant diseases caused by viruses, bacteria, mycoplasma, fungi and nematodes; Modes of infection and spread, molecular basis of infection and disease resistance; Physiology of parasitism and control measures. Fungal Toxins, Modeling and Disease Prediction. Plant quarantine.


2. Cryptogams: Algae, fungi, lichens, bryophytes, pteridophytes-evolutionary aspects of structure and reproduction; Distribution of cryptogames in India and their ecological and economic importance.


3. Flowering: Gymnosperm: Concept of early gymnosperm. Classification and distribution of gymnosperms. Main characteristics, structure and genera of Cycadeales, Gingooales, Coniferales and Niteales. General description of Cycadophiales, Bennettitales and Cardatheles. Geological time scale; Types of fossils and methods of their study.


Angiosperms: Taxonomy, anatomy, embryology, pollinology and phylogeny.


Taxonomic hierarchy, International Code of Botanical Nomenclature, numerical taxonomy and chemistry, evidence from anatomy, embryology and paleontology.


Origin and evolution of angiosperms; Comparative description of different systems of classification of angiosperms, study of angiosperm families - Magnoliaceae, Ranunculaceae, Brassicaceae, Rosaceae, Fabaceae, Euphorbiaceae, Malvaceae, Dipterocarpaceae, Apiaceae, Asclepiadiaceae, Verbinaceae, Solanaceae, Rubiaceae, Cucurbitales, Asteraceae, Poaceae, Orcaceae, Liliaceae. , Musaceae and Orchidaceae. Stomata and their types, glandular and adventitious trichomes, anomalous secondary growth, Anatomy of C and C plants; Xylem and phloem differentiation, wood anatomy, development of male and female gametophytes, pollination, fertilization. Endosperm- its development and functions, forms of embryo development. Experimental embryology including polyembryony, allogenesis, applications of pollen science, pollen storage and test tube fertilization. 

Plant Resource Development: Plant Grammar and Introduction, Emergence of Cultivated Plants,


Vavilov's centers of origin. Plants as sources of food, fodder, fibres, spices, beverages, edible oils, drugs, narcotics, insecticides, timber, gums, resins and dyes. Latex, cellulose, starch and their products; perfumery; Importance of ethnobotany in the context of India. Energy plantations, botanical gardens and nurseries.


5. Morphogenesis: Absolute power, polarity, symmetry and resolution; Cell, tissue, organ and cytoplasm culture. Vegetative hybrids and liquid hybrids; Micropropagation; Somaclonal diversity and its applications, pollen haploidy, embryorescue methods and their applications.


वनस्पति विज्ञान (BOTANY)


प्रश्नपत्र-1


1. सूक्ष्मजैविकी एवं पादपरोग विज्ञान : विषाणु, वाइरॉइड, जीवाणु, फंगाई एवं माइकोप्लाज्मा


संरचना एवं जनन; बहुगुणन कृषि, उद्योग, चिकित्सा तथा वायु एवं मृदा एवं जल में प्रदूषण-नियंत्रण में सूक्ष्मजैविकी के अनुप्रयोग। प्रायोन एवं प्रायोन घटना।


विषाणुओं, जीवाणुओं, माइकोप्लाज्मा, फंगाई तथा सूत्रकृमियों द्वारा होने वाले प्रमुख पादपरोग; संक्रमण और फैलाव की विधियाँ, संक्रमण तथा रोग प्रतिरोध के आणविक आधार; परजीविता की कार्यिकी और नियंत्रण के उपाय। कवक आविष (Fungal Toxins), मॉडलन एवं रोग पूर्वानुमान. पादप संगरोध।


2. क्रिप्टोगेम्स: शैवाल, कवक, लाइकेन, ब्रायोफाइट, टेरिडोफाइट-संरचना और जनन के विकासात्मक पहलू; भारत में क्रिप्टोगेम्स का वितरण और उनका परिस्थितिक एवं आर्थिक महत्त्व।


3. पुष्पोद्भिद : अनावृतबीजी: पूर्व अनावृतबीजी की अवधारणा। अनावृतबीजी का वर्गीकरण और वितरण। साइकैडेलीज, गिंगोऐलीज, कोनीफैरेलीज और नीटेलीज के मुख्य लक्षण, संरचना व जनन। साईकैडोफिलिकेलीज, बैन्नेटिटेलीज तथा कार्डटेलीज का सामान्य वर्णन। भू-वैज्ञानिक समयमापनी; जीवाश्म प्रकार एवं उनके अध्ययन की विधियाँ।


आवृतबीजी : वर्गिकी, शारीरिकी, भ्रूण विज्ञान, परागाणु विज्ञान और जातिवृत्त।


वर्गिकी सोपान, वानस्पतिक नामपद्धति के अंतर्राष्ट्रीय कूट, संख्यात्मक वर्गिकी एवं रसायन-वर्गिकी, शारीरिकी, भ्रूण विज्ञान एवं परागाणु विज्ञान से साक्ष्य।


आवृतबीजियों का उद्गम एवं विकास; आवृतबीजियों के वर्गीकरण की विभिन्न प्रणालियों का तुलनात्मक विवरण, आवृतबीजी कुलों का अध्ययन-मैग्नोलिएसी, रैननकुलैसी, ब्रैसीकेसी, रोजेसी, फेबेसी, यूफॉर्बिएसी, मालवेसी, डिप्टेरोकार्पेसी, एपिएसी, एस्क्लेपिडिएसी, वर्बिनेसी, सोलैनेसी, रुबिएसी, कुकुरबिटेली, ऐस्टीरेसी, पोएसी, ओरकेसी, लिलिएसी, म्यूजेसी एवं ऑर्किडेसी। रंध्र एवं उनके प्रकार, ग्रंथीय एवं अग्रंथीय ट्राइकोम, विसंगत द्वितीयक वृद्धि, C, और C पौधों की शारीरिकी (Anatomy); जाइलम एवं फ्लोएम विभेदन, काष्ठ शारीरिकी नर और मादा युग्मकोदभिद का परिवर्धन, परागण, निषेचन। भ्रूणपोष- इसका परिवर्धन और कार्य, भ्रूण परिवर्धन के स्वरूप। बहुभ्रूणता, असंगजनन, परागाणु विज्ञान के अनुप्रयोग, पराग भंडारण एवं टेस्ट ट्यूब निषेचन सहित प्रयोगात्मक भ्रूण विज्ञान।

 . पादप संसाधन विकास : पादप ग्राम्यन एवं परिचय, कृष्ट (cultivated) पौधों का उद्भव,


उद्भव संबंधी वैवीलोव के केंद्र। खाद्य, चारा, रेशों, मसालों, पेय पदार्थों, खाद्य तेलों, औषधियों, स्वापकों, कीटनाशियों, इमारती लकड़ी, गोंद, रेजिनों तथा रंजकों के स्रोतों के रूप में पौधे। लैटेक्स, सेलुलोस, मंड (starch) और उनके उत्पाद; इत्रसाजी; भारत के संदर्भ में नुकुल वनस्पतिकी (एथनोबॉटनी) का महत्त्व । ऊर्जा वृक्षारोपण, वानस्पतिक उद्यान और पादपालय।


5. आकारजनन : पूर्ण शक्तता, ध्रुवणता, सममिति और विभेदन; कोशिका, ऊतक, अंग एवं जीवद्रव्यक संवर्धन। कायिक संकर और द्रव्य संकर; माइक्रोप्रोपेगेशन; सोमाक्लोनल विविधता एवं इसका अनुप्रयोग, पराग अगुणित, एम्ब्रियोरेस्क्यू विधियाँ एवं उनके अनुप्रयोग।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)